Showing posts with label kishan mela. Show all posts
Showing posts with label kishan mela. Show all posts

Friday, October 14, 2016

किसान अपना रजिस्ट्रेशन और फसल का बीमा अवश्य कराये:डी.एम.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया। आज कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि भवन अहिमाने में तीन दिवसीय किसान मेला का जिलाधिकारी ने फीता काट तथा दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि से सम्बंधित विभिन्न विभागों कृषि रक्षा उद्यान पशु पालन नलकूप भूमि संरक्षण भूमि सुधार और एग्रोएमत्स्य सहित विभिन्न संस्थानों के स्टालों का किया निरिक्षण।

आज जिलाधिकारी ने किसान गोष्टि को संबोधित हुए कहा कि किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन और फसल का बीमा अवश्य कराये। रजिस्ट्रेशन से उन्हें कृषि विभाग द्वारा जो भी अनुदान मिलेगा वह प्राप्त होगा। फसल बीमा से किसान मौसम पर आधारित फसल को बचा सकते है और नावार्ड के साथ प्रगतिशील किसानो की बैठक कराकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। वही मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसान भाई को सब्ज़ी की खेती से किसान की आर्थिक स्थित में सुधार आएगी। अपना पंजीकरण कराकर कृषि से सम्बंधित योजनाओ का लाभ उठा सकते है।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की रिपोर्ट