सुल्तानपुर / पति से विवाद के बाद गर्भ में पल रहे मासूम के साथ गर्भवती महिला ने स्वयं समेत तीन ज़िन्दगियों को किया समाप्त कर लिया। देर रात कांशीराम आवासीय कालोनी में उक्त घटना घटित हुई। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच प्रक्रिया शुरु कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के आरटीओ आफिस के सामने स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी के ब्लाक नम्बर 29 में देर रात अफराण्तफरी का माहौल रहा। कारण ये कि ब्लाक 29 के कमरा नम्बर 342 में रह रहे अजय चौहान की पत्नी आरती ने अपने दो वर्षीय अबोध बेटे के साथ कमरे में ही आग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। वही पडोसी महिलाओ की मानें तो आरती के गर्भ में एक जान पल रहा था जिसने आंखें खोलने से पहले सदा के लिये आंखें बंद कर ली।
वही पडोसी महिलाओ के अनुसार घटना पति पत्नी के विवाद के बाद अंजाम पाई। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। वही पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने कहाकि
पुलिस मामले की तह में जाने के लिये जांच में जुट गई है। जल्द ही खुलासा होगा।
