Showing posts with label kendriya vidyalaya. Show all posts
Showing posts with label kendriya vidyalaya. Show all posts

Saturday, April 29, 2017

खेल से बच्चों का होता है मानसिक व शारीरिक विकास : जिलाधिकारी


सुलतानपुर : जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की सम्भागीय खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर तथा गुब्बारा उड़ाकर शुभारम्भ किया।

जिलाधिकारी ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों का आवाहन किया कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के साथ अभिरूचि के अनुसार खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दें, जिससे उनका शरीर स्वस्थ रहे और उनका मानसिक विकास हो।

उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल भावना का परिचय देते हुये प्रतियोगिता में भाग लें, जिससे उनमें पारस्परिक सौहार्द बढे़। उन्होंने कहा कि सुलतानपुर जिले को केन्द्रीय विद्यालय संगठन की वाराणसी सम्भाग की खेलकूद प्रतियोगिता कराने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होंने विद्यालय प्रबन्धन से कहा कि वे खिलाड़ियों को ठहरने आदि की समुचित व्यवस्थायें सुलभ करायें, जिससे वह खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक एवं योगाभ्यास कार्यक्रम की सराहना की।

जिलाधिकारी का स्वागत करते हुये केन्द्रीय विद्यालय अमहट के प्राचार्य के.पी.यादव ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के वाराणसी सम्भाग की अण्डर - 19 ब्वाएज की चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्रिकेट की 07 एवं बाक्सिंग की 06 टीमें भाग ले रही हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय झलवा इलाहाबाद, न्यू कैण्ट इलाहाबाद, मनौरी इलाहाबाद, गाजीपुर , गोरखपुर, मुगलसराय व अमहट के 91 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

इसी प्रकार बाक्सिंग में केन्द्रीय विद्यालय मुगलसराय, डी.एल.डब्लू वाराणसी, ओल्ड कैण्ट इलाहाबाद, गोरखपुर, गोण्डा व अमहट सुलतानपुर से 27 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। खेल प्रतियोगिता के आयोजन में केन्द्रीय विद्यालय के समन्वयक डॉ. शांतिभूषण पाण्डेय, खेल शिक्षक शरद चतुर्वेदी का विशेष योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के हिन्दी प्रवक्ता गीतेश सिंह ने किया।

दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट