Showing posts with label kanya vidya dhan prabhari siksha mantri. Show all posts
Showing posts with label kanya vidya dhan prabhari siksha mantri. Show all posts

Wednesday, August 17, 2016

430 मेधावी छात्राओं को कन्या विद्याधन का वितरण

सुल्तानपुर जनपद के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार 430 मेधावी छात्राओं को कन्या विद्याधन का वितरण करने पहुंचे प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री। जहाँ पर मंत्री का स्वागत गीत एवं मनोरंजन कार्यक्रम कर उनका स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री आज पंण्राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित समारोह में माननीय मुख्यमंत्री जी की अति महत्वाकांक्षी योजना कन्या विद्याधन के अन्तर्गत जनपद की मेधावी छात्राओं को तीस. तीस हजार रूपये का चेक वितरित किया।

जिले  के प० रामनरेश त्रिपाठी सभागार में कार्यक्रम आये सभी छात्रों को पुरस्कार वितरित कर आशीर्वाद प्रदान किया और मंच से विजय बहादुर पाल ने कहाकि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के संकल्प उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में अपना सक्रिय सहयोग दें। प्रभारी मंत्री आज पंण्राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित समारोह में माननीय मुख्यमंत्री जी की अति महत्वाकांक्षी योजना कन्या विद्याधन के अन्तर्गत जनपद की मेधावी छात्राओं को तीस. तीस हजार रूपये का चेक वितरित किया। वे बेटा.बेटी में अन्तर न रखें। बेटियों को भी बेटों की तरह अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करायें। बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं हैए यदि उन्हें अच्छी शिक्षा मिले तो वह देश की ऊंची से ऊंची कुर्सी को प्राप्त कर सकती हैं। उन्होनें छात्राओं का आवाहन् किया कि वे पढे़ं और बढें। उन्होनें कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कन्या विद्याधन के अन्तर्गत जो धनराशि उन्हें दी जा रही है। उसका उपयोग वे अपनी शिक्षा पर ही करें। अच्छी पुस्तके पढे़ और अच्छी संगति करें। उन्होनें कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने किसानों एगरीबों एमजदूरों आदि सभी वर्गों के कल्याण के लिये बिना भेदभाव के योजनायें संचालित की है। हमें उन योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर 430  मेधावी छात्राओं को कन्या विद्याधन का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एसण्राजलिंगम एमुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्रए अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ए जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंहए ने प्रभारी मंत्री सहित सभी का स्वागत किया। समारोह में समाजवादी पार्टी के महामंत्री एकोषाध्यक्षए जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद एजिला सूचना अधिकारी आरण्बीण्सिंहए विभिन्न विभागों के अधिकारी एविभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकायेंए अभिभावक तथा मेधावी छात्रायें तथा मीडिया बन्धु  उपस्थित रहे।