Showing posts with label jila panchayat adhyksh. Show all posts
Showing posts with label jila panchayat adhyksh. Show all posts

Monday, August 8, 2016

जि.पं.अ. के पति के काफिले में मिले असलहे

सुल्तानपुर   जनपद के पुलिस लाइन स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रतिनिधि शिव कुमार की गाड़ी चेकिंग के दौरान अबैध असलहों के साथ लिया गया हिरासत में जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह की गाडी शामिल । सभी गाडियो की तलाशीएलिए जाने पर दर्जनभर असलहे मयकारतूस एवं गाडियो के साथ  कई लोग गिरफ्तार। लम्भुआ विधायक के कोतवाली नगर में पहुँचने के बाद मामले को किया गया रफादफा। जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रतिनिधि शिव कुमार को कोतवाली से छुड़वाया गया लेकिन उनकी लाल बत्ती गाड़ी को पुलिस ने लिया हिरासत मेंए पुलिस ने ४ लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए की जेल भेजने की तैयारी। हालांकि पुलिस ने मीडिया के काफी दबाव के बाद मुंह खोलने को हुई तैयार ।

वही जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के पति शिव कुमार कहना है कि हमारा  कई लोगो के साथ विवाद है जिसके कारण मुझे फंसाया जा रहा है । पहले से सैकड़ों पुलिस के साथ हमें पुलिस लाइन क्रासिंग पर रोक लिया गया और मेरी गाड़ी से अबैध असलहा बरामद कराया गया यह मुझे नहीं पता कि यह असलहा मेरी गाड़ी में कैसे आया। लेकिन कही न कही हमारे विरोधियो

वही सुल्तानपुर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर  गाड़ीयो की चेकिंग के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के पति शिव कुमार सिंह के काफिले के साथ कुछ गाड़ियां चल रही है जिसमे अबैध असलहे और अंजान लोग है सूचना पर पहुंची पुलिस ने की गाड़ियों की तलाशी जिसमे अबैध रिवाल्वर मिली जिसका लाइसेंस नहीं है और फैक्ट्री मेड असलहा है उसको जब्त कर लिया गया है और ४ लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और इन्हें जेल भेजा जा रहा है और उसके साथ में जिस गाड़ी में लालबत्ती लगी थी उस गाड़ी के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

का हाथ है जो मुझे फ़साने की कोशिश कर रहे ।