आज सुल्तानपुर जनपद के राहुल चौराहा के पास एक दुख .दुरिया प्रौग्राम का आयोजन किया। जिसमे बढ़ चढ़ कर ११०६ महिलाओ ने भाग लिया। महिलाओ में दुरदुरिया प्रौग्राम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला इस कार्यक्रम में दूर दूर से महिलाये भाग लेने आती है कहा जाता है कि इस कार्यक्रम में जो भी महिलाये आती है और लेती माँ उनकी मुरादे पूरी करती है इस कार्यक्रम का आयोजक शरद यादव ने कहा कि हर वर्ष हिस्सा दुर्गापूजा के बाद यह कार्यक्रम करवाया जाता था लेकिन इस वर्ष हमने दुर्गापूजा के पहले करवाया है जो महिलाये अपने घरो पर अकेले दुरदुरिया का प्रोग्राम करती रही है वह इस वर्ष दूसरी बार यह कार्यक्रम है वह सारी महिलाये यहाँ पर आकर के सामूहिक दुरदुरिया प्रोग्राम में भाग ले रही है। इन महिलाओ की मानता होती है जो भी वह अवश्य पूरी होती है ।
