Showing posts with label b.s.p.. Show all posts
Showing posts with label b.s.p.. Show all posts

Saturday, August 27, 2016

बसपा नेता अफसार ने ठोकी ताल

 
विधानसभा इसौली चर्चित होने के कारण इस 2017 में सभी पार्टियो के कई नेताओ ने ताल ठोंक के दावा किया है वही इसौली विधानसभा के रहने वाले बसपा नेता अफ्सार अहमद ने दमखम के साथ राजनीति मे ताल ठोकी। वही अहमद ने सहर  सुल्तानपुर के एक निजी होटल मे पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश मे अगली सरकार बनने जा रही है जिससे विरोधी दल बौखलाये हुए हैं। बसपा शासनकाल मे हर वर्ग का सम्मान हमेशा होता रहा है। जबकि मौजूदा सरकार मे आम जनमानस बल्कि मुसलमानों का शोषण किया अत्यधिक किया जा रहा है। वही अफसार ने इसौली से दावेदारी के जवाब मे कहा कि यूं तो पार्टी ने इसौली मे प्रभारी बनाया गया हूँ लेकिन अगर बसपा सुप्रिमों ने मुझे ज़िम्मेदारी सौंपीएतो उसे निभाऊँगा। नही तो पार्टी के वफादार सिपाही की हैसियत से पार्टी की और प्रत्याशी की मदद हर संभव की जायेगी। इस मौके पर श्री अहमद के समर्थक मौजूद रहे।