Showing posts with label anup sanda. Show all posts
Showing posts with label anup sanda. Show all posts

Tuesday, July 19, 2016

विधायक की शिकायत पर जाँच लिए पहुंचे अपर आयुक्त

 सुल्तानपुर जनपद के अधिवक्ता और व्यापारी वर्ग के लोगो की शिकायत पर सुल्तानपुर सपा विधायक अनूप संडा ने जिले के वाणिज्य कर उपायुक्त संजीव कुमार सिंह पर उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। जिसकी जांच करने पहुंचे सुल्तानपुर जिला पंचायत कैम्पस अपर आयुक्त वाणिज्यकर अखिलेश कुमार । सुल्तानपुर वाणिज्य कर कार्यालय पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की और लोगों के बयान लिए।

दरअसल पूरा मामला व्यापारियों से जुड़ा है। मौजूदा कर उपायुक्त वाणिज्य कर एस के सिंह पर व्यापरियों ने अनैतिक ढंग तरीके से दबाव बनाने का आरोप लगाया है। जिसमे विभिन्नि नियमों के अंतर्गत नोटिस की तामील आदि और करों में नियम विरुद्ध संशोधन कर उन सभी को परेशान किया जा रहा है। जिसके बाद व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक अनूप संडा से मिला। विधायक ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए शासन को २६ मई को एक पत्र लिखा और पुरे प्रकरण की जांच की मांग की।

शासन के निर्देश पर जांच करने पहुंचे सुल्तानपुर जिला पंचायत अपर आयुक्त वाणिज्य कर वाणिज्य कर विभाग मुख्यमंत्री के पास है और राजस्व के सबसे बड़े विभागों में शुमार किया जाता है। सुल्तानपुर के उपायुक्त वाणिज्य कर पर लगे आरोपो को शासन ने गंभीरता से लेते हुए पूरी जांच अपर आयुक्त को सौंप दी है। उसी कड़ी में आज अपरआयुक्त ने सुल्तानपुर पहुंच कर मामले से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन किया। अपर आयुक्त ने कहा कि अभी जांच चल रही है। जांच में सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसको शासन को भेज दी जाएगी जो भी कार्यवाही होगी वह शासन करेगा ।

वही सुल्तानपुर डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार सिंह का कहना है कि अगर टैक्स चोरी करने वालो को पकड़ना और चोरी को उजागर किये है और हमने कई मामले एक लाख से ज्यादा के कई मामले सामने लाये है जिसको हमने उजागर किया जमा करवाए हैएतो क्या यह गलत है वही संजीव कुमार सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप को निराधार बताया है।