Showing posts with label MURDER. Show all posts
Showing posts with label MURDER. Show all posts

Thursday, July 28, 2016

आखिर कब ठहरेगा...! अमेठी का खूनी संघर्ष

एक तरफ जहाँ अखिलेश सरकार यू पी में बढ़ रहे अपराधो पर लगाम लगाने के लिए अधिकारिओ के पेंच कस रही है वही दूसरी तरफ प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओ पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। इसका ताजा उदहारण अमेठी में देखने को मिला जहाँ जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर कई राउंड चली गोलियो में दो लोगो की मौत हो गई और कई घायल हो गए घटना स्थल से भारी मात्रा में खोखे और दो वाहन बरामद हुए है मौके पर कई थानो की पुलिस और पीएसी लगाई गई है मामला जामो थाना क्षेत्र के सम्भई गांव का है जो थाने से महज तीन किमी की दूरी पर है।

गौरीगंज जगदीशपुर राजमार्ग पर सम्भई गांव में सड़क के किनारे स्थित चार बीघे जमीन को लेकर दद्दन उर्फ़ अनिरुद्ध यादव और सेवा निविरित फौजी हरि भान सिंह के बीच पिछले 15 सालो से जमीन का विवाद चल रहा है।जिसका मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है।आज सुबह हरिभान सिंह अपने साथियो के साथ जमीन पर कब्ज़ा करने की नियत से दो ट्रेक्टर लेकर खेत में पहुँचे और जुताई शुरू करवा दी जब ये बात अनिरुद्ध को पता चली तो वो भी अपने साथियो के साथ मौके पर पहुँचे और दोनों में विवाद शुरू हो गया।देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की हरिभान पक्ष से फायरिंग शुरू हो गई जिसमे पप्पू सिंहएअनिरुद्ध यादव को कई गोलिया लगी।पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनिरुद्ध की मौत ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में हुई।वही पर मौजूद हरिभान पक्ष के भी तीन लोगो को भी छर्रे लगे जिनका इलाज सी एच सी जामो में चल रहा है।

वही मौके पर पहुँचे एस पी हीरालाल ने बताया की पीड़ित पक्ष की तहरीर पर छ लोगों पर हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।नामजद तीन लोग हमारी हिरासत में है जो घायल है उनका इलाज ब्भ्ब् में चल रहा है।मौके से दो ट्रैक्टर एक बोलेरो और एक स्कार्पियो गाड़ी कब्जे में ली गई है।वारदात के स्थान पर कई खोखे भी पाये गए है।सुरक्षा को देखते हुए विवादित जमीन के आसपास पी ए सी सहित स्थानीय पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।फरार अभियुक्तों और घटना में प्रयुक्त असलहो की तलाश में छापेमारी की जा रही है।