Showing posts with label 15 augest. Show all posts
Showing posts with label 15 augest. Show all posts

Tuesday, August 16, 2016

जनपद में स्वतन्त्रता दिवस समारोह सोल्लास सम्पन्न

स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त समारोह जनपद में सोल्लास सम्पन्न हुआ। शिक्षण संस्थाओं में प्रभातफेरी, नगर में महान विभूतियों की मूर्तियांे पर माल्र्यापण ,सरकारी तथा अर्द्धसरकारी भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, सैनिक कल्याण कार्यालय में वीर नारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान, जिला कारागार एवं जिला चिकित्सालय में फल वितरण तथा पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

      जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने नगर स्थित बस स्टेशन के पास चन्द्रशेखर आजाद एवं डाॅ. राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्र्यापण किया। उन्होनें कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के उपरान्त राष्ट्रपिता महत्मा गांधी के चित्र पर माल्र्यापण किया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने पुलिस लाइन में तथा मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने विकास भवन मंे ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें एवं बधाई दी। उन्होनें कहा कि हम सब जिस पद पर कार्यरत हैं अथवा जो जिम्मेदारी हमें मिली है उसे मेहनत व ईमानदारी के साथ पूर्ण करें , यही हमारे देश के अमर शहीदों के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होनें कहा कि आजादी के बाद हमारे समाज व देश में अनेक परिवर्तन आये, लेकिन हमें जितना करना चाहिये था वह नहीं कर पाये। कमियों को हम सभी को मिलकर दूर करना होगा। एक नागरिक के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज को नई दिशा दें। इस पर चिन्तन करने की आवश्यकता है। हमें आने वाली पीढ़ी को सामाजिक बुराईयों को दूर करने की शिक्षा देनी होगी। उन्होनें स्वच्छता पर विशेष बल देते हुये सभी का आवाहन् किया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम संकल्प लें कि हम अपने समाज में स्वच्छता का वातावरण निर्माण करेगें और अपने पास पड़ोस और सम्बन्धियों को प्रेरित करेगें कि वे  अपने घर में शौचालय का निर्माण अवश्य करायें जिससे हमारा गांव समाज , प्रदेश व देश खुले में शौच से मुक्त हो सके।

      इस अवसर पर सी.डी.ओ. राम यज्ञ मिश्रा ने कहा कि हमें अमर शहीदों के सपनों को साकार करने के लिये अपने में सुधार लाने की आवश्यकता है। हम अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करें यही अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) इन्द्रासन यादव ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि हम समानता एवं विकास की ओर बढ़ रहे हैं। हमें अपने दायित्वों को सही ढंग से निर्वहन करना होगा। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी बी.के.दोहरे ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि आज का दिन मूल्यांकन का समय है। इस अवसर पर पी.सी.एस. प्रोबेशनर प्रमोद कुमार तथा कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने भी गोष्ठी को सम्बोधित किया। इस अवसर पर अपराध निरोधक समिति की ओर से अमर बहादुर सिंह द्वारा जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। प्रारम्भ में केश कुमारी बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। गोष्ठी का संचालन शहनशाह ने किया।
 जिला चिकित्सालय में रोगियोें को  मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र ,सी.एम.ओ. डाॅ.के.बी.सिंह, सी.एम.एस. डाॅ. जलालुद्दीन ,डी.एस.ओ. संजय कुमार प्रसाद ,जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह द्वारा फल वितरण किया गया।

      स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपराध निरोधक समिति के तत्वाधान में अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) कृष्णलाल तिवारी, पी.सी.एस. प्रोबेशनर प्रमोद कुमार तथा कारागार अधीक्षक द्वारा जिला कारागार में कैदियों को फल वितरित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला सैनिक एवं पुर्नवास कार्यालय में अपरजिलाधिकारी प्रशा. कृष्णलाल तिवारी ,पी.सी.एस. प्रोबेशनर प्रमोद कुमार ,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गोरखनाथ सिंह ने 25 वीर नारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को शाल व चेक प्रदान कर सम्मानित किया।

      स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सायं पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्र/छात्राओं ने मनोहारी एवं आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह व विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकायें , अभिभावक व  सम्बन्धित उपस्थित थे। इसी प्रकार जनपद की तहसीलों व विकास खण्डों स्वतंत्रता दिवस समारोह पर विविध आयोजन हुये।