Showing posts with label 15 August. Show all posts
Showing posts with label 15 August. Show all posts

Tuesday, August 16, 2016

न जाने कौन सा देश जहां तुम चले गये

रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टरमीडिएट विद्यालय शाहगंज सुलतानपुर में  स्व्तन्त्रता दिवस के अवसर पर  ध्वजारोहण मुख्य अतिथि हाई स्कूल की मेधावी छात्रा आंकाक्षा जायसवाल  के पिता शिवकुमार जायसवाल  ने किया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 बी बी शरण ने किया । छात्राओं ने देषभक्ति गीत,नाटक,एवं नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन किरनलता सिंह एवं अंकाक्षा मिश्रा,श्रुति सोनी ने किया । प्रतिभा गुप्ता ने न जाने कौन सा देष जहां तुम चले गये गीत से कइंयो को रूलाया तो वही पर प्रिया मिश्रा ने कजरी जाई लइहा तिंरगा बचाइके कारगिल में जाइके न ने सभी को भावविभिोर कर दिया । मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने सभी छात्राओं को बधाई दी । प्रबन्धिका सुमन सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरू की कृपा बनी रहे तो षिश्य धुरन्धर होते है ।