सुलतानपुर : जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने जो आदर्श स्थापित किये हैं उनका हम अनुकरण करें। उन्होंने कहा कि आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनकी विचारधारा पर चिन्तन करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर तथा राष्ट्रपिता महत्मा गांधी के चित्र पर मार्ल्यापण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें बाबा साहब के आदर्शो के बारे में आने वाली पीढ़ी को बताना होगा। जिससे वह बिना भेदभाव के अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कर्मियों का आवाहन किया कि वे कमजोर एवं गरीब वर्गों के प्रति संवेदनशील रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर पंत स्टेडियम में आयोजित महिला बालीवाल प्रतियोगिता में विजेता टीम पंत स्टेडियम व उपविजेता टीमकेशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की बालीवाल खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
दीपांकुश चित्रांश (दीपू) की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment