जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट में गोंद लिये गये ग्रामों से सम्बन्धितत अधिकारियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि जिले के 21 नोडल अधिकारी द्वारा माह अक्टूबर की निरीक्षण रिर्पोट अभी तक जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध नहीं करायी गयी है। उन्होनें सभी सम्बन्धित अधिकारियों को तीन दिवस के अन्दर निरीक्षण आख्या उपलब्द्धब्ध कराने के निर्देश दिये। जिन अधिकारियों की रिर्पोट अभी तक नहीं प्राप्त हुयी है उनमें सिचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, जिला कृषि अधिकारी,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ,प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी नेडा, भूमि संरक्षण अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, डी.पी.आर.ओ. ,जिला मनोरंजन कर अधिकारी आदि हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि आगामी 30 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर को जिले में बच्चों के वजन हेतु वजन दिवस मनाया जायेगा। 30 नवम्बर को 7 ब्लाकों अखण्डनगर, दोस्तपुर, कादीपुर, कूरेभार, धनपतगंज , बल्दीराय व जयसिंहपुर तथा शेष ब्लाकों व शहर में 2 दिसम्बर को वजन दिवस मनाया जायेगा। उन्होनें बताया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु सेक्टर प्रभारियों तथा पर्यवेक्षण अधिकारियों की तैनाती की गयी है। जिनका प्रशिक्षण 23 व 24 नवम्बर को पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कराया जायेगा।
बैठक में जिला विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आनन्द किशोर, पी.डी. शिवाकान्त द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, डी.पी.आर.ओ. अरविन्द कुमार, तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।
दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की रिपोर्ट

No comments:
Post a Comment