Monday, November 21, 2016

निष्ठा शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

आज जिला पंचायत भवन में द वायस किड्स की विजेता निष्ठा शर्मा को जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति शिव कुमार सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।और जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि निष्ठा शर्मा ने जो मुकाम हासिल किया है आज एक बेटी ने जिले का नाम रोशन किया है यह एक गौरव की बात है।

द वाइस किड्स की विजेता निष्ठा शर्मा का गृह जनपद के जिला पंचायत भवन में भव्य स्वागत किया गया। निष्ठा के आने की ख़ुशी में मशहूर कवि और शायर और सम्मानित लोगो ने पलकें बिछा रखी थीं। इस छोटी बच्ची की जीत ने जिले का नाम रोशन किया। देश के जानें मानें एक प्रतिष्ठित इन्टरटेन्मेंट शो में 10 साल की निष्ठा ने खिताब जीत न सिर्फ सुल्तानपुर बल्कि मजरूह सुल्तानपुरी की ज़मीन पर एक बार फिर से चार चांद लगा दिया है। मुम्बई में खिताब जीतने के बाद निष्ठा तीसरी बार सुल्तानपुर पहुंची तो जनपद के जिले के प्रथम नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी के संयोजन में अभिनंदन एवं स्वागत का आयोजन हुआ। जिसमें जिला पंचायत प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र,डॉ नियाज अहमद,मन्नान साहब, हबीबएहाजी अब्दुल्ला
समेत सम्मानित लोग मौजूद रहे।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू की रिपोर्ट )

No comments: