Sunday, November 13, 2016

48 हज़ार 169 का सुलह.समझौते के जरिए निस्तारण

सुलतानपुर जनपद में इस वर्ष 2016 में जिला एवं सत्र न्यायालय समेत डीएम के अधीनस्थ न्यायालयों में 54,139 मुकदमो में से 48 हज़ार 169 का सुलह.समझौते के जरिए निस्तारण कराए गए। फौजदारी, स्टांप, मोटर दुर्घटना समेत अन्य केसों से तीन करोड़ सोलह लाख की धनराशि वसूली के लिए तय हुई।

जिला न्यायाधीश डॉ नरेश कुमार बहल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय में सुबह दस बजे से लोक अदालत का आयोजन प्रारम्भ हुआ। जनपद न्यायाधीश ने 197 वाद निस्तारित कराए। अपर जिला न्यायाधीश श्यामजीत यादव 145, अपर जिला न्यायाधीश जमाल मसूद अब्बासी 35, अपर जिला न्यायाधीश नासिर अहमद 44, अपर जिला न्यायाधीश अनिल कुमार यादव 19, प्रधान न्यायाधीश परिवार कल्याण न्यायालय प्रमोद कुमार 55, अपर जिला न्यायाधीश राहुल कुमार पांडेय 104, अपर जिला न्यायाधीश विनय कुमार सिंह 11, अपर जिला न्यायाधीश अजय कुमार दीक्षित 08, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार आजाद 2189, एसीजेएम प्रभानाथ त्रिपाठी 534, एसीजेएम अनिल कुमार सेठ 162, सिविल जज प्रवर खंड एफटीसी कीर्ति कुणाल 19, एसीजेएम पूनम 686, एसीजेएम मनीष निगम 843, सिविल जज कादीपुर सुरेंद्र कुमार यादव 59, सिविल जज अवर खंड मुसाफिरखाना रवि प्रकाश साहू 174 न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वोत्तम नागेश शर्मा 590, सिविल जज अवर खंड एफटीसी राजबाबू ने 68 व स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने 28 वाद निस्तारित कराया। सुलतानपुर के जिलाधिकारी एस.राज लिंगम के अधीनस्थ अधिकारियों ने 36039 व अमेठी जिले में 12130 वाद निपटे। राष्ट्रीय लोक अदालत के अंत में डीजे ने समस्त न्यायिक अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की रिपोर्ट

No comments: