उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो वहीँ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दबंगो के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। मामला जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के पटना गांव से है जुड़ा। तीन मोटरसाइकिल सवार दबंगो ने एक ही परिवार के चार सदस्यो को गोलियों से भूना। मौके से दो दबंग असलहा लहराते हुए बाइक से हुए फरार। गोलियों की तड़तड़ाहट से जमा हुई भीड़ ने एक दबंग को धर दबोचा और जमकर की पिटाई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो सहित पकडे गए दबंग को जिला अस्पताल लाई। जहाँ इलाज के दौरान दबंग ने तोडा दम। वहीँ डॉक्टरों ने घायलों की हालात को गंभीर बताते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ किया रेफर।
ताजा मामला कूरेभार थाने के पटना गांव का सामने आया हैं। जहाँ मोटरसाइकिल सवार आये तीन दबंगो ने एक ही परिवार के चार सदस्यो को गोलियों से भून डाला। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर जमा हुए ग्रामीणों ने एक दबंग को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली। सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीर लेते हुए घायलो को जिला अस्पताल भेजा एजहाँ पिटाई से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लोग मृत युवक को पहचानने से इंकार कर रहे हैँ।
वही पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि विपक्षी के घर पर न्यौता था , हम और हमारा भाई और हमारा लड़का और हमारा भतीजा साथ में में ही थे, इतने में बाईक से तीन लोग आये और जबतक कुछ समझ पाते उसके पहले ही सबसे पहले हमे गोली मारी,फिर हमारे लड़के को, फिर हमारे भतीजे को और उसके बाद हमारे भाई को , जब जमा हुई भीड़ ने उनको दौड़ाया तो बदमासों ने फिर गोली चलाई वो गोली हमको न लगकर उनके साथ आये एक बदमाश के ही लग गई और दोनों बदमास उसको वही छोड़कर भाग गए। मीडिया के सवाल पर बुजुर्ग ने बताया कि पुरानी रंजिस चलते बदमासों ने हमारे परिवार पर गोली चलाई है।
जिला अस्पताल के डॉ राजेश ने बताया कि घटना कूरेभार थाना क्षेत्र की है,चार लोग घायल थे जिसमे तीन कि हालत बहुत ही नाजुक थी। प्रथम उपचार के बाद चारो को लखनऊ रेफर कर दिया गया। साथ में आये एक और युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डॉ ने बताया कि उस युवक की मौत गोली लगने से नहीं हुई है बल्कि उसके सर में चोट लगने के कारण हुई है।
तो वहीँ इस मामले पर पुलिस प्रशासन का कोई भी आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
तो वहीँ इस मामले पर पुलिस प्रशासन का कोई भी आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की रिपोर्ट

No comments:
Post a Comment