Thursday, September 1, 2016

ये कैसा......जिले का हाल जानने पहुंचे नोडल अधिकारी

जनपद सुल्तानपुर में आज प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन के नोडल अधिकारी हेमंत राव का दो दिवशीय दौरे पर सुल्तानपुर जिले का हाल जानने पहुंचे। १२ बजे दिन का समय दिया पत्रकारों से प्रेस वार्ता का। ढाई घण्टे इंतज़ार के बाद पत्रकारों ने नोडल अधिकारी  हेमंत राव की प्रेसवार्ता का किया बहिष्कार। पत्रकारों ने पत्रकारिता को रखा बरक़रार। वही कलेक्ट्रेट परिसर में हजारो की संख्या में पहुंची आशा बहुवें। कलेक्ट्रेट परिषर में मौजूद होने के बावजूद भी आशा बहुओ का  हाल जानना भी उचित नहीं समझे हेमंत राव। ये कैसा...... हाल जानने पहुंचे नोडल अधिकारी जिले का।  आशा बहुओ ने २ से ढाई घंटे किया कलेक्ट्रेट गेट जाम। कलेक्ट्रेट गेट को जाम देख गुनाहगारो  की तरह रास्ता बदल कर निकल गए नोडल अधिकारी हेमंत राव।
गौरतलब हो की प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन के नोडल अधिकारी हेमंत राव पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सुबह के के १० बजे सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट सभागार आ पहुंचे।उसी समय हजारो की संख्या में आशा बहुए अपनी समस्याओ को लेकर आ धमकी। पर नोडल अधिकारी उनकी समस्याओ को नजर अंदाज करते हुए दो से ढाई घंटे बीत जाने के बाद भी कलेक्ट्रेट सभागार से बाहर निकलना भी उचित नहीं समझा। नोडल अधिकारी हेमंत राव का यह रुख देख आक्रोशित आशा बहुए जिला कलेक्ट्रेट गेट को पूरी तरह से जाम कर दिया जिससे लगभग ढाई से तीन घंटे जिले का मुख्यालय कहा जाने वाला कलेट्रेट से लेकर फैजाबाद इलाहाबाद हाइवे पूरी तरह से जाम रहा । जिसके पूर्ण रूप से जिम्मेदार जिले में मौजूद नोडल अधिकारी हेमंत राव सहित जिले के उच्चाधिकारी रहे।

हांलाकि इस मामले पर जिले का  कोई भी उच्चाधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं।

No comments: