Thursday, August 11, 2016

जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं किसान मेले का शुभारम्भ


सुलतानपुर/ जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने आज पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं विकास खण्ड स्तरीय किसान मेले का फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता पर किसानों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दियेे। 

किसान मेले /खरीफ गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज गोष्ठी में किसानों द्वारा  जो समस्यायें उठायी गयी हैं। उनका तत्काल निस्तारण किया जाय और शासन द्वारा किसानों के लिये संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय जिससे किसानों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि राघव प्रसाद वर्मा ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया तथा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें किसान भाईयों से अनुरोध किया कि वे अपना पंजीकरण करायें । जिससे कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कृषि यन्त्रों पर मिलने वाले  अनुदान /सहायता का लाभ उठा सकें। 

खरीफ गोष्ठी को सहायक  जिला निबन्धक सहकारिता दीपक सिंह, जिला गन्ना अधिकारी अशर्फीलाल, भूमि संरक्षण अधिकारी ए.के. यादव, जिला कृषि अधिकारी सन्दीप कुमार आदि ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। लीड बैंक अधिकारी एस.पी. श्रीवास्तव ने फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी तथा कहा कि किसान भाई अनिवार्य रूप से फसल बीमा करायें ताकि आपदा से प्रभावित फसलों की छतिपूर्ति उन्हें मिल सके। खरीफ गोष्ठी को  कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ.एम.बी.सिंह, डाॅ.एस.पी.सिंह, डाॅ.ए.के.सिंह तथा नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय से डाॅ. शशांक शेखर सिंह द्वारा किसानों को कृषि की नवीनतम् व समसामयिक जानकारी दी गयी,और किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। 

    खरीफ गोष्ठी का संचालन करते हुये कृषि रक्षा अधिकारी अरूण कुमार त्रिपाठी ने  फसल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सभागार परिसर में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाकर तथा सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य का वितरण कर किसानों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

No comments: