गत ८ अगस्त को शहर कोतवाल को सुल्तानपुर .जिला पंचायत अध्क्षया उषा सिंह के पति शिवकुमार सिंह की गाड़ी में अवैध लाल बत्ती लगी देख लाल बत्ती उतरवाना व गाड़ी को चेक करना महंगा पड़ गया शहर कोतवाल वि पी सिंह का स्थानांतरण गैर जनपद कर दिया गया
दरअसल सपा नेता शिवकुमार सिंह अपने समर्थको के साथ लाल बत्ती लगी गाड़ी से साहिर के बढ़ैयावीर की तरफ से गुजर रहे थे की लाल बत्ती का अवैध रूप से उपयोग करता देख कोतवाल ने गाड़ी रोक ली और उनके साथ चल रही और दोनों गाड़ियों की चेकिंग करायी जिसमे उनके साथ चल रहे समर्थको के साथ हथियारों का जखीरा जिसमे कई स्वचालित हथियार भी थे और उनकी बारीकी से जाँच की सात असलहे वैध मिले व एक रिवाल्वर अवैध मिली । कोतवाल सभी को कोतवाली में रोक लिए जो की बिच में आये सत्ता पक्ष के लम्भुआ विधायक संतोष पांडेय को इतना नागवार गुजरा की आज देर रात कोतवाल के स्थान्तरण का फरमान लागू कर दिया गया जिससे लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है आपको बताते चले की सपा नेता की गाड़ी से अवैध बत्ती व एक नाजायज असलहे के मामले में कोतवाल ने चार लोगो को जेल भेज दिया था ।
No comments:
Post a Comment