राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् अपनी मागों के समर्थन में प्रदेश वयापी १०,११,१२ अगस्त को हड़ताल करने जा रही है उसी तयारी के सिलसिले में टीम आज इलाहाबाद से चलकर प्रतापगढ़ फिर सुल्तानपुर में आज थी। हमने आज कर्मचारी संगठनों जिसमे परिषद् के अध्यक्षएमंत्री और हमारे साथ डिप्लोमा इंजीनिरियंग सहायक लोक निर्माण विभाग के और दूसरे संगठनों के हमारे साथी मौजूद रहे उनमे आज आंदोलन को किस तरह से पूरा किया जायेए इस सरकार को कैसे नीद से जगाया जाये इसके लिए सुल्तानपुर के कर्मचारियों को आज हमने जागृत किया और सभी ने मिलकर ये तय किया कि १०,११,१२ अगस्त को २ दिन को २ घंटे के लिए हम इमरजेंसी सर्विसेज रोकेंगे और लास्ट डे को पूरी तरह से इमरजेंसी जो आवश्यक सेवाओ को भी प्रभावित करके पूरे प्रदेश का कर्मचारी आंदोलन पर जायेगा और अपनी तय सुदा मांगे जिनके शासनादेश नहीं निर्गत हुआ शासनादेश निर्गत करने के लिए इस शासन पर दबाव डालेंगे जो हमारी जायज मांगे हैं जिन पर सरकार अभी कंसिडर नहीं कर रही है उन मांगो मनवाने का प्रयास हम कर्मचारी करेंगे। और इस चुनाव के आने के पहले हमारा २०१२ को इनके द्वारा जो समर्थित है और जो हमारी मांगे मान चुके हैं वो साडी मांगे मनवाने के बाद ही इनको चुनाव में हम आगे जाने देंगे नहीं तो हम हड़ताल करके पुरे प्रदेश को बंद करवा देंगे और इसके लिए प्रदेश सरकार ही जिम्मेदार होगी। ये बातें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् प्रांतीय अध्यक्ष शिव बरन सिंह यादव ने पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता में कहीं।

No comments:
Post a Comment