Friday, August 26, 2016

एन.एच.-56 से सम्बन्धित किसानों को प्रतिकर भुगतान यथाशीघ्र करायें- डी.एम

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच.-56) के सक्षम प्राधिकारी / उपजिलाधिकारी लम्भुआ को निर्देशित किया कि जिन किसानों की भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में अधिग्रहीत की गयी है। उनके भूमि के प्रतिकर का भुगतान यथाशीद्य्र सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने  सी.डी.ओ. राम यज्ञ मिश्र के साथ कलेक्ट्रेट स्थित एन.एच.-56 से सम्बन्धित प्रतिकर भुगतान कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अब तक किये गये प्रतिकर भुगतान तथा अवशेष भुगतान की समीक्षा की। उन्होनें सक्षम प्राधिकारी को निर्देशित किया कि जो प्रकरण अविवादित हैं तथा जांच सम्बन्धी प्रपत्र पूर्ण हैं उनसे सम्बन्धित किसानों का प्रतिकर भुगतान एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सक्षम प्राधिकारी / उपजिलाधिकारी लम्भुआ रमेश कुमार शुक्ला एवं नायब तहसीलदार  विकास दूबे ने प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

No comments: