सुलतानपुर / जिला विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह तथा परियोजना निदेशक पी.सी.जायसवाल एवं खण्ड विकास अधिकारी राम बहाल यादव के उच्च पद पर पदोन्नति के फलस्वरूप जनपद से स्थानानान्तरण पर विकास भवन के अधिकारियों कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने पदोन्नति पर जाने वाले तीनों अधिकारियों के कार्यों की सराहना की तथा कहा कि वे निरन्तर प्रगति के पद पर आगे बढे़। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने भी तीनों अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुये उन्हें भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह को जिला विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह,पी.डी.पी.सी. जायसवाल ,खण्ड विकास अधिकारी राम बहाल यादव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर तीनों अधिकारियों को माल्र्यापण एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment